Welcome to MVS Blog
प्रश्न 1. (b) न्यूयार्क टाइम्स के पत्रकार ने किस प्रकार 1965 के युद्ध में पाकिस्तान की जीत के दावे को गलत साबित कर दिया ?
उत्तर - न्यूयार्क टाइम्स के पूर्व पत्रकार आरिफ जमाल ने अपनी पुस्तक शैडो वार (Shadow War) में लिखा है कि -
इस युद्ध में भारत की लगभग पूरी जीत हुई थी। भारत ने सीजफायर उस समय स्वीकार किया जब उन्होंने 740 स्कवेयर माइल्स की भूमि पर कब्जा कर लिया था। जबकि पाकिस्तान के पास महज 210 स्कवेयर माइल की जमीन पर कब्जा था। भारतीय सेना की जीत के बाद भी दोनों देश अपने आपको विजेता बताते हैं।
प्रश्न 2. (b) महाराणा प्रताप द्वारा उसके सैन्य विस्तार के लिए उठाए गए कदमों की पहचान कीजिए और प्रस्तुत कीजिए।
उत्तर - महाराणा प्रताप द्वारा उसके सैन्य विस्तार के लिए उठाए गए कदम इस प्रकार है:
महाराणा प्रताप ने अपने राज्य के हर गांव का दौरा किया तथा लोगों को एकता और त्याग के लिए तैयार किया।
महाराणा प्रताप ने मुगलों के खतरों के विरुद्ध लोगों को एकजुट किया। प्रताप के अनुसार युद्ध केवल एक ही जाति तक सीमित नहीं होता। प्रताप इस धारणा को गलत मानता था कि युद्ध केवल क्षत्रिय वर्ग ही लड़ सकता है अपितु वह राजस्थान की भील जनजाति को भी युद्ध व सैन्य तकनीक सिखाता था।
प्रश्न 3.
(a) भारत में ब्रिटिश शासन की स्थापना में नौ- सैनिक शक्ति की भूमिका का परीक्षण कीजिए ।
Click Here for Full TMA Solution
प्रश्र 4.
(b) भारतीय वायुसेना की 1965 के युद्ध में भूमिका की विवेचना कीजिए।
Click Here for Full TMA Solution
प्रश्न 5.
(b) "संख्या में कम होने के बावजूद बाबर ने राणा सांगा को खानवा के युद्ध में हरा दिया'। इसकी व्याख्या कीजिए ।
प्रश्न 6.
(a) प्राचीन समय में धर्मशास्त्र और धर्म सूत्र के लेखकों ने एक युद्ध-कूट बनाई थी। इसकी प्रमुख विशेषताओं की पहचान कीजिए और बाद की युद्ध कूट से इसकी तुलना कीजिए ।
0 Response