Welcome to MVS Blog
NIOS Question Paper Oct 2024 SET C
HINDI (301)
Question 32-34
32. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 80-100 शब्दों में लिखिए :
(i) 'मानव जीवन में कंप्यूटर ने अपना एक विशेष स्थान बना लिया है।' इस कथन की सत्यता कंप्यूटर के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले किन्हीं चार उदाहरणों द्वारा कीजिए।
उत्तर - मानव जीवन में कंप्यूटर ने अपना एक विशेष स्थान बना लिया है। आज समाज का लगभग हर व्यक्ति कंप्यूटर को किसी ना किसी रूप में प्रयोग कर रहा है। हर स्कूल में आज कंप्यूटर सिखाया जा रहा है। देश का कोई भी विभाग कंप्यूटर से अछूता नहीं रहा है। टेलीफोन व्यवस्था, टी.वी., उपग्रह, बैंक, रेलवे बुकिंग आदि सभी कंप्यूटरीकृत हो गए हैं।
कंप्यूटर के विभिन्न प्रमुख क्षेत्र :
1) बैंकिंग के क्षेत्र में : आज के समय में लगभग पूरी बैंकिंग व्यवस्था कंप्यूटर पर निर्भर करती हैं। बैंकिंग क्षेत्र में, कंप्यूटर का उपयोग अपने ग्राहकों के लेनदेन के विवरणों का संग्रह करने के लिए किया जाता है, जैसे कि एटीएम के द्वारा पैसे की निकासी और जमा करने का हिसाब रखना।
बैंक हमें कंप्यूटर के द्वारा कई सुविधाएँ प्रदान करते हैं। जैसे - बैंक हमें ऑनलाइन अकाउंटिंग सुविधा प्रदान करते हैं, जिसमें करंट बैलेंस चेक करना, ओवरड्राफ्ट बनाना, पैसे डिपॉजिट करना, इंटरेस्ट चार्ज करना, शेयर और ट्रस्टी रिकॉर्ड चेक करना आदि शामिल हैं।
2. बीमा के क्षेत्र में : कंप्यूटर की मदद से बीमा कंपनियां अपने सभी रिकॉर्ड को अद्यतन रखती हैं। फाइनेंस हाउस, स्टॉक ब्रोकिंग फर्म और बीमा कंपनियां अपनी चिंताओं को दूर करने के लिए व्यापक रूप से कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं।
बीमा कंपनियां इसके द्वारा निम्नलिखित कार्य करती हैं –
3. शिक्षा के क्षेत्र में : शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग ई-बुक्स, ऑनलाइन कक्षाओं, ऑनलाइन परीक्षा, ऑनलाइन ट्यूशन, आदि कार्यो के लिए किया जाता है इसके साथ ही, ई-लर्निंग से विद्यार्थी कहीं से भी पढ़ सकते हैं, लाइव या रिकॉर्डेड कक्षाओं में भाग ले सकते हैं।
4. मार्केटिंग में : कंप्यूटर का उपयोग मार्केटिंग में कई रूपों में होता है। जैसे- विज्ञापन एव होम शॉपिंग। इसका कंम्प्यूटरीकृत कैटलॉग के उपयोग करने से घर से खरीदारी (होम शॉपिंग) संभव हो पाई है जो उत्पाद की जानकारी ग्राहकों तक आसानी से प्रदान करती है।
(ii) 'टंकण' से आप क्या समझते हैं? हिंदी भाषा में टंकण किस प्रकार किया जाता है?
उत्तर - नोटबुक कंप्यूटर पर टंकण करते हुए टाइपराइटर, मोबाइल फोन, कंप्यूटर आदि के कुंजीपटल को दबाकर टेक्स्ट को इनपुट करने की प्रक्रिया को टंकण या 'टाइपिंग' कहते हैं।
हिंदी भाषा में टंकण प्रकार है :
✅ सभी सटीक Question & Answer पाने के लिए यहाँ क्लिक करें!
33. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 50-60 शब्दों में लिखिए :
(i) क.ख.ग. नगर में 'विद्युतीकरण योजना' के संपादन में देरी होने का कारण स्पष्ट करते हुए मुख्य अभियंता अ.ब.स. प्रदेश, राज्य विद्युत परिषद को एक परिपत्र लिखिए।
उत्तर -
राज्य विद्युत परिषद, अ.ब.स. प्रदेश
परिपत्र संख्या : 12/2025 दिनांक : 12/01/2024
प्रति,
विषय : विद्युतीकरण योजना' के संपादन में देरी के संबंध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि क.ख.ग. नगर में चल रही 'विद्युतीकरण योजना' के संपादन में अनिवार्य परिस्थितियों के कारण अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है। परियोजना के लिए आवंटित बजट में देरी हुई, जिससे आवश्यक उपकरणों की खरीद में कठिनाई आई। इसके साथ, हाल ही में नगर में भारी वर्षा और बाढ़ जैसी स्थितियों के कारण कार्य प्रभावित हुआ। कुछ स्थानों पर विद्युत खंभे लगाने हेतु भूमि स्वीकृति में देरी हुई, जिससे कार्य की गति धीमी पड़ी।
आपसे अनुरोध है कि यदि संभव हो तो आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सहयोग प्रदान करने की कृपा करें, जिससे इस योजना को शीघ्र संपन्न किया जा सके।
मुख्य अभियंता
हस्ताक्षर/नाम/पदनाम
प्रतिलिपि :
(ii) क्रेडिट कार्ड प्राप्ति हेतु अनुरोध करते हुए दीपक/दीपिका की ओर से क.ख.ग. बैंक के प्रबंधक को एक आवेदन पत्र लिखिए।
उत्तर -
उत्तर -
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
SBI बैंक,
विषय : क्रेडिट कार्ड प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं दीपिका शर्मा, आपके बैंक का एक नियमित ग्राहक हूँ। मेरा बचत/चालू खाता संख्या 1234XXXXXXX आपकी शाखा में है। मैं आपके बैंक की सेवाओं से पूर्ण रूप से संतुष्ट हूँ और अब एक क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहती हूँ।
मैं बैंक द्वारा निर्धारित सभी नियमों और शर्तों का पालन करने हेतु सहमत हूँ। कृपया मेरी वित्तीय स्थिति और बैंक के साथ मेरे पिछले लेन-देन को ध्यान में रखते हुए मुझे क्रेडिट कार्ड प्रदान करने की कृपा करें। मैं आवश्यक दस्तावेज़, जैसे- पहचान प्रमाण, आय प्रमाण और अन्य संबंधित दस्तावेज़ इस आवेदन के साथ संलग्न कर रही हूँ। कृपया मेरे आवेदन पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई करें।
धन्यवाद
भवदीय,
दीपिका शर्मा
शिव नगर, नई दिल्ली - 110001
संपर्क नंबर : 97846XXXXX
दिनांक : 13/03/2025
34. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 50-60 शब्दों में लिखिए :
(i) बैंकिंग क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाली हिंदी प्रयुक्तियाँ हमारे दैनिक जीवन में शामिल होने का कारण स्पष्ट करते हुए इसकी दो श्रेणियों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर - बैंकिंग का क्षेत्र भी व्यापार एवं वाणिज्य का ही क्षेत्र है। इस क्षेत्र की प्रयुक्तियाँ भी हमारे जीवन में सामान्य रूप से शामिल हो गई हैं। देश में आज ऐसे लोगों की संख्या सम्भवतः बहुत कम होगी जिनका बैंक में खाता न हो। ऐसे में बैंकिंग के क्षेत्र की प्रयुक्तियों से प्रायः सामना होना सामान्य बात है। डिजिटल लेन-देन, एटीएम, ऋण, बचत खाते, मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाएँ आम हो गई हैं, जिनमें हिंदी शब्दावली का प्रयोग अधिक होता है।
बैंकिंग क्षेत्र की हिंदी प्रयुक्तियों की श्रेणियाँ :
(ii) संचार माध्यमों में प्रयुक्त होने वाली हिंदी की तीन विशेषताएँ लिखिए।
उत्तर - संचार माध्यमों में प्रयुक्त होने वाली हिंदी की विशेषताएँ इस प्रकार हैं :
✅ सभी सटीक Question & Answer पाने के लिए यहाँ क्लिक करें!
0 Response