NIOS Class 10th Hindi (201) Oct Question paper 2024 solution

Jul 21, 2025
2 Min Read
NIOS Class 10th Hindi (201) Oct Question paper 2024 solution

NIOS Question Paper 2024 Solve

Question 20-27

HINDI (201)

20. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर के रूप में दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प छाँटकर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए :

शिशु में स्वावलंबन के भाव को जागृत करना अत्यंत आवश्यक है। पराश्रित रहने की आदत से व्यक्ति अपंग हो जाता है। जो स्वयं अपनी छोटी-मोटी आवश्यकताओं के लिए दूसरों पर आश्रित रहेगा, वह दूसरों के हित के लिए कुछ भी नहीं कर पाएगा। स्वावलंबन का गुण शिशु में स्वतः ही नहीं आ जाता, इसके लिए सुनियोजित शिक्षा-पद्धति परिहार्य है। शिशु को यदि हम राष्ट्र की अमूल्य निधि के रूप में देखना चाहते हैं तो उसे एक ऐसा आदर्श वातावरण प्रदान करना है जिसमें निर्बाध गति से उसका चहुँमुखी विकास हो सके। स्वच्छ, शांत, भयमुक्त और स्वास्थ्यप्रद वातावरण में ही शिशु की कोमल भावनाएँ सुरक्षित रह सकती है। शिशु की सुकोमल भावनाओं को आघात पहुँचाना सामाजिक अपराध है। राष्ट्र का यह पुनीत कर्तव्य है कि वह प्रत्येक बालक को ऐसा वातावरण उपलब्ध कराए कि उसमें हीन भावना न पनपने पाए। हीन बावना से ग्रसित बालक बड़ा होने पर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का सही रूप में निर्वाह नहीं कर सकता। हमें बालक के अंदर से 'मेरे' और 'अपने' के भाव को हटाकर 'हमारा' का भाव पैदा करना है। इससे शिशु में आध्यात्मिक चेतना भी जागेगी, उसका नाता पूर्वतों से और देश की मिट्टी से जुडेगा और उसके अंतःकरण का विकास होगा।

(i) शिशु को राष्ट्र की अमूल्य निधि किस प्रकार बनाया जा सकता है?

(A) निर्बाध गति से उसे जोड़कर

(B) निर्बाध गति से उसका चहुँमुखी विकास करके

(C) निर्बाध गति से उसे आश्रित बनाकर

(D) निर्बाध गति से उसे आगे बढाकर

उत्तर - (B) निर्बाध गति से उसका चहुँमुखी विकास करके

(ii) गद्यांश के आधार पर राष्ट्र का पुनीत कर्तव्य क्या है?

(A) बच्चे में हीन भावना पनपने न देना।

(B) बच्चे की सुकोमल भावनाओं को संभालना।

(C) बच्चे की भावना को सुरक्षित न रखना।

(D) बच्चे को स्वस्थ और सबल वातावरण प्रदान करना।

उत्तर - (A) बच्चे में हीन भावना पनपने न देना।

(iii) बच्चे को संकीर्णता से उबारने के लिए क्या किया जाना चाहिए?

(A) उसके भीतर दया का भाव जगाना धाहिए।

(B) उसके भीतर 'मेरे' और 'अपने" का भाव जगाना चाहिए।

(C) उसके भीतर 'हमारा' का भाव जगाना चाहिए।

(D) उसके भीतर आध्यात्मिकता का भाव जगाना चाहिए।

उत्तर - (C) उसके भीतर 'हमारा' का भाव जगाना चाहिए।

(iv) शिशु में 'हमारा' का भाव भरने पर क्या होगा?

(A) अंतःकरण जीवित हो जाएगा।

(B) आध्यात्मिक चेतना जागेगी और अंतःकरण का विकास होगा।

(C) आध्यात्मिक चेतना को रास्ता मिलेगा।

(D) उसकी सोच में संकीर्णता आएगी।

उत्तर - (B) आध्यात्मिक चेतना जागेगी और अंतःकरण का विकास होगा।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर के रूप में दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प छाँटकर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए -

21. 'आँखे खुलना' मुहावरे का अर्थ है

(A) नींद न आना

(B) सचेत होना

(C) आँख को खटकना

(D) अच्छा न लगना

उत्तर - (B) सचेत होना

22. 'चरण-कमल' समास का उदाहरण है।

(A) द्विगु

(B) अव्ययीभाव

(C) कर्मधारय

(D) द्वंद्व

उत्तर - (C) कर्मधारय

23. निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है

(A) काटो खरगोश को दो गाजर।

(B) गाजर काट कर खरगोश को दो।

(C) खरगोश को गाजर काट कर दो।

(D) गाजर खरगोश को काट कर दो।

उत्तर - (C) खरगोश को गाजर काट कर दो।

24. बिल्ली झाड़ियों के पीछे छिपकर बैठ गई और कुत्ते के जाने की प्रतीक्षा करने लगी।

यह                       वाक्य है।

(A) संयुक्त

(B) मिश्र

(C) सरल

(D) प्रश्नवाचक

उत्तर - (B) मिश्र

25. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए :

(i) परमाणु का संधि-विच्छेद                       है।

(ii) विद्यार्थी का संधि-विच्छेद                       है।

उत्तर -

(i) परमाणु का संधि-विच्छेद  'परम + अणु'  है।

(ii) विद्यार्थी का संधि-विच्छेद  'विद्या + अर्थी'  है।

26. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए :

(i) विलास शब्द में                       उपसर्ग का प्रयोग किया गया है।

(ii) दुकानदार शब्द में                       प्रत्यय का प्रयोग किया गया है।

उत्तर -

(i) विलास शब्द में  'वि'  उपसर्ग का प्रयोग किया गया है।

(ii) दुकानदार शब्द में  'दार'  प्रत्यय का प्रयोग किया गया है।

27. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए :

(i) चाँदनी, छत्र, दुग्ध, डिग्री में से तद्भव शब्द है                       ।

(ii) गमला, बाज़ार, उज्ज्वल, कंगन में से तत्सम शब्द है                       ।

उत्तर - (i) चाँदनी

(ii) उज्ज्वल

अब सभी सटीक Question & Answer पाने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Click Here for HINDI Q. 01-19

Click Here For HINDI Q. 28-29

Click Here For HINDI Q. 30-37

What do you think?

0 Response