NIOS Class 12th HINDI (301) Question Paper April 2024 Solution

Jul 24, 2025
2 Min Read
NIOS Class 12th HINDI (301) Question Paper April 2024 Solution

NIOS Question Paper 2024 Solution

HINDI (201)

Question 01-19

1. (क) 'भरत का भ्रातृप्रेम' में किस छंद का सर्वाधिक उपयोग किया गया है ?

(A) दोहा

(B) चौपाई

(C) कवित्त

(D) सोरठा

उत्तर - (B) चौपाई

अथवा

(ख) श्रीकृष्ण द्वारा गले पर धारण किए गए आभूषण में क्या सुशोभित हो रहा है ? सूरदास द्वारा रचित पद के आधार पर लिखिए।

(A) सिंहनख

(B) सिंह

(C) कठुला

(D) वज्र

उत्तर - (A) सिंहनख

2. (क) श्रीकृष्ण को प्राप्त करने के लिए मीरा ने क्या मूल्य चुकाया ?

(A) धनराशि

(B) मान-सम्मान

(C) कीर्ति

(D) सिंहासन

उत्तर - (B) मान-सम्मान

अथवा

(ख) बिहारी द्वारा रचित दोहा 'कनक - कनक तै सौगुनी' में किसका नशा धतूरे से भी अधिक है ?

(A) भाँग का

(B) मदिरा का

(C) पद का

(D) धन का

उत्तर - (D) धन का

3. (क) 'बढ़े चलो, बढ़े चलो' कविता में भारतमाता किसके प्रकाश से प्रकाशित है ?

(A) सूरज की किरणों से

(B) चंद्रमा की चाँदनी से

(C) स्वयं अपने प्रकाश से

(D) शहीदों के बलिदान से

उत्तर - (D) शहीदों के बलिदान से

अथवा

(ख) 'परशुराम के उपदेश' कविता में 'चट्टानों की छाती से दूध निकालने' का क्या अर्थ है ?

(A) शत्रु पर विजय प्राप्त करना

(B) विपरीत परिस्थितियों का सामना करना

(C) दुर्गम परिस्थितियों का सामना कर अपना लक्ष्य प्राप्त करना

(D) दुर्गम परिस्थितियों का सामना कर आगे की ओर बढ़ना

उत्तर - (C)    दुर्गम परिस्थितियों का सामना कर अपना लक्ष्य प्राप्त करना

4. ‘क्या भूलूँ, क्या याद करूँ' कविता के आधार पर लिखिए कि अतीत की दुखद स्मृतियों का कवि पर क्या प्रभाव पड़ता है।

(A) उसकी आँखें आँसुओं से भर जाती हैं

(B) वह ईश्वर को दोषी ठहराने लगता है

(C) वह अपने को सँभाल नहीं पाता

(D) उसका दिल भारी हो जाता है

उत्तर - (D) उसका दिल भारी हो जाता है

5. 'भेड़िया' प्रतीकार्थ नहीं है -

(A) अत्याचारी वर्ग का

(B) शोषक वर्ग का

(C) सत्ताधारी वर्ग का

(D) हिंसक पशुओं का

उत्तर - (D) हिंसक पशुओं का

6. (क) 'संयुक्त परिवार' कविता की विषयवस्तु किस पर आधारित नहीं है ?

(A) टूटते - बिखरते सामाजिक संबंधों पर

(B) टूटते - बिखरते संयुक्त परिवारों पर

(C) एकल परिवारों के बढ़ते प्रचलन पर

(D) गाँव से शहरों की ओर पलायन पर

उत्तर - (D) गाँव से शहरों की ओर पलायन पर

अथवा

(ख) 'संयुक्त परिवार' कविता के संदर्भ में लिखिए कि 'अतिथि देवो भव' की हमारी परंपरा क्यों टूट रही है।

(A) एकल परिवार और परिवारवाद के कारण

(B) संयुक्त परिवार और समाजवाद के कारण

(C) जीवन की अति व्यस्तता के कारण

(D) निजी स्वार्थ को अधिक महत्त्व देने के कारण

उत्तर - (C) जीवन की अति व्यस्तता के कारण

7. (क) ‘आग जलनी चाहिए' से कवि दुष्यंत कुमार का आशय है -

(A) शत्रुभाव रहना चाहिए

(B) बदलाव के लिए संघर्ष चेतना होनी चाहिए

(C) सहनशील नहीं होना चाहिए

(D) असहयोग करना चाहिए

उत्तर - (B) बदलाव के लिए संघर्ष चेतना होनी चाहिए

अथवा

(ख) 'भेड़िया' कविता संदेश देती है -

(A) पाशविकता के विरुद्ध संगठित हो संघर्ष करने की

(B) हिंसक भेड़ियों के विरुद्ध मशाल जलाने की

(C) भेड़ियों जैसे हिंसक पशुओं के खिलाफ एकजुट होने की

(D) पाशविकता और मानवीयता के बीच संतुलन बनाने की

उत्तर - (A) पाशविकता के विरुद्ध संगठित हो संघर्ष करने की

8. 'चीफ की दावत' पाठ में किस भारतीय कला का उल्लेख किया गया है ?

(A) गायन

(B) नृत्य

(C) पाक

(D) फुलकारी

उत्तर - (D) फुलकारी

9. चीफ के आगमन पर शामनाथ के सामने सबसे बड़ी समस्या क्या थी ?

(A) अतिथियों के खाने-पीने का प्रबंध करना

(B) छोटे से घर में चीफ को आमंत्रित करने का संकोच

(C) माँ और चीफ का आमना-सामना न हो जाए

(D) चीफ के जाने से पहले माँ का सो जाना

उत्तर - (C) माँ और चीफ का आमना-सामना न हो जाए

 

10. 'चीफ की दावत' पाठ में शामनाथ माँ को हरिद्वार क्यों नहीं भेजना चाहता था ?

(A) माँ से बहुत अधिक प्रेम करता था

(B) चीफ के लिए फुलकारी बनवाना चाहता था

(C) हरिद्वार आने-जाने का खर्च नहीं करना चाहता था

(D) सामाजिक मान-मर्यादा का भय था

उत्तर - (B) चीफ के लिए फुलकारी बनवाना चाहता था

11. (क) ‘पीढ़ियाँ और गिट्टियाँ' पाठ में वयोवृद्ध साहित्यकारों के उदास होने का क्या कारण था ?

(A) तरुणों द्वारा जीवन का आनंद भोगना

(B) स्वयं की शक्ति का क्षीण हो जाना

(C) तरुणों द्वारा देखभाल न किया जाना

(D) मनोवांछित मान-सम्मान का न मिलना

उत्तर - (A) तरुणों द्वारा जीवन का आनंद भोगना

अथवा

() ‘पीढ़ियाँ और गिट्टियाँ' पाठ का कथ्य है -

(A) उम्र और अनुभव के महत्त्व को स्पष्ट करना

(B) तरुणों की कुंठा, अकेलेपन का वर्णन करना

(C) पीढ़ियों के संघर्ष को उजागर करना

(D) वयोवृद्ध साहित्यकारों की स्थिति का वर्णन करना

उत्तर - (C) पीढ़ियों के संघर्ष को उजागर करना

12. सुभद्रा कुमारी चौहान ने अपनी कहानियों में वर्णित किया है -

(A) जीवन और समाज की समस्याओं को

(B) स्त्री जीवन की समस्याओं को

(C) पराधीन भारत की स्थिति को

(D) राजनीतिक जीवन की उथल-पुथल को

उत्तर - (B) स्त्री जीवन की समस्याओं को

सभी सटीक Question & Answer पाने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Click Here For HINDI Q. 20-24

Click Here For HINDI Q. 25-28

Click Here For HINDI Q. 29-33

13. (क) “मैं कन्यादान नहीं करूँगी”- कथन सुभद्रा कुमारी चौहान के व्यक्तित्व की किस विशेषता को दर्शाता है ?

(A) रूढ़िवादी परंपराओं की विरोधी

(B) रीति-रिवाजों की विरोधी

(C) स्त्री स्वतंत्रता की पक्षधर

(D) विद्रोही स्वभाव

उत्तर - (C) स्त्री स्वतंत्रता की पक्षधर

अथवा

(ख) सुभद्रा कुमारी चौहान और महादेवी वर्मा के बीच रिश्ते का आधार है -

(A) परस्पर स्नेह और विश्वास

(B) अनावश्यक बंधनों का विरोध

(C) पारंपरिक रूढ़ियों का विरोध

(D) साहित्यकारों के प्रति

उत्तर - (A) परस्पर स्नेह और विश्वास

14. (क) 'अंडमान डायरी' के आधार पर लिखिए कि सेल्यूलर जेल में बंद भारतीयों की आँखों में एकमात्र स्वप्न क्या था।

(A) जेल से रिहाई

(B) अपनों से मिलन

(C) अपनों की सलामती

(D) देश की आज़ादी

उत्तर - (D) देश की आज़ादी

अथवा

(ख) सेल्यूलर जेल के फाँसी घर में एक-साथ कितने लोगों को फाँसी देने की व्यवस्था थी ?

(A) दो

(C) चार

(B) तीन

(D) पाँच

उत्तर - (B) तीन

15. अंडमान द्वीप के समुद्र पर मँडराती चिड़ियों के माध्यम से लेखक ने स्मरण किया है -

(A) अंडमान जेल में कार्यरत कर्मचारियों को

(B) आज़ादी के दीवाने स्वतंत्रता सेनानियों को

(C) आज़ादी के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों को

(D) आज़ादी के लिए जीवन देने वाले गुमनाम शहीदों को

उत्तर - (D) आज़ादी के लिए जीवन देने वाले गुमनाम शहीदों को

16. 'रीढ़ की हड्डी' एकांकी से लिए गए कथन “आपके लाडले बेटे की रीढ़ की हड्डी है भी या नहीं" का आशय है -

(A) शारीरिक रूप से स्वस्थ है या नहीं

(B) किसी के सामने कुछ कार्य करने का साहस है या नहीं

(C) दृढ़ता के साथ अपनी राय व्यक्त करने का साहस है या नहीं

(D) शारीरिक सुदृढ़ता और मानसिक बल है या नहीं

उत्तर - (B) किसी के सामने कुछ कार्य करने का साहस है या नहीं

17. ‘कुटज' पाठ में हिमालय को देखकर द्विवेदी जी के मन में किसकी मूर्ति स्पष्ट हुई ?

(A) समाधिस्थ महादेव की

(B) महादेव के अलक-जाल की

(C) एक ठिगने से शानदार पेड़ की

(D) मस्तमौला व्यक्ति की

उत्तर - (A) समाधिस्थ महादेव की

18. (क) अनौपचारिक पत्र का संबंध है :

(A) अपने संबंधियों या मित्रों से

(B) कामकाजी व्यक्तियों से

(C) स्कूल के प्रधानाचार्य से

(D) सरकारी विभाग से

उत्तर - (A) अपने संबंधियों या मित्रों से

अथवा

(ख) संबोधन और अधोलेख नहीं होता :

(A) परिपत्र में

(B) सरकारी पत्र में

(C) ज्ञापन में

(D) अधिसूचना में

उत्तर - (D) अधिसूचना में

19. (क) दिल्ली की हिंदी पर अधिक प्रभाव है -

(A) पंजाब, हरियाणा का

(B) यू० पी०, राजस्थान का

(C) उत्तराखंड, यू० पी० का

(D) हरियाणा, राजस्थान का

उत्तर - (A) पंजाब, हरियाणा का

अथवा

(ख) किस भाषा में औपचारिकता और सतर्कता अधिक होती है ?

(A) मौखिक

(B) लिखित

(C) साहित्यिक

(D) सांकेतिक

उत्तर - (B) लिखित

सभी सटीक Question & Answer पाने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Click Here For HINDI Q. 20-24

Click Here For HINDI Q. 25-28

Click Here For HINDI Q. 29-33

What do you think?

0 Response