Welcome to MVS Blog
NIOS Question Paper Solve 2024
HINDI (301)
Question 20-24
20. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर 1 शब्द या 1 वाक्य में दीजिए :
(क) 'चीफ की दावत' कहानी में शामनाथ के घर आए मेहमान माँ का उपहास क्यों उड़ाने लगे ?
(ख) 'पीढ़ियाँ और गिट्टियाँ' पाठ किस शैली में लिखा गया है ?
(ग) 'अंडमान डायरी' संदर्भ में 'कालापानी' का आशय स्पष्ट कीजिए।
(घ) कुटज की तुलना राजा जनक से क्यों की गई है ?
उत्तर -
(क) चीफ की दावत' कहानी में शामनाथ के घर आए मेहमानों ने उनकी माँ का उपहास इसलिए उड़ाया क्योंकि वह बरामदे में विचित्र ढंग से सोई हुई थीं, उनके बाल बिखरे हुए थे और वह जोर-जोर से खर्राटे ले रही थीं।
(ख) 'पीढ़ियाँ और गिट्टियाँ' पाठ व्यंग्य शैली में लिखा गया है।
(ग) 'कालापानी' का आशय उस स्थान से है, जहाँ से लौटने की उम्मीद न हो।
(घ) कुटज की राजा जनक तुलना सुख-दुख में समान भाव से रहने के कारण की गई हैं।
21. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन के उत्तर सही / गलत में दीजिए :
(क) औपचारिक और अनौपचारिक दोनों ही प्रकार के पत्रों में आरंभ व अंत की औपचारिकताएँ होती हैं। |
(गलत) |
(ख) पत्राचार भाग के कच्चे प्रारूप को टिप्पण कहा जाता है। | (सही) |
(ग) विशिष्ट प्रयोजन के लिए प्रयुक्त भाषा प्रयोजनमूलक भाषा कहलाती है। | (सही) |
(घ) यूट्यूब वीडियो शेयर करने का एक प्लैटफॉर्म है। | (सही) |
22. निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों में से किन्हीं सात के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनकर लिखिए :
आँधियाँ नहीं जिसमें उमंग भरती हैं, छातियाँ जहाँ संगीनों से डरती हैं, शोणित के बदले जहाँ अश्रु बहता है, वह देश कभी स्वाधीन नहीं रहता है, पकड़ो अयाल, अंधड़ पर उछल चढ़ो रे ! किरिचों पर अपने तन का चाम मढ़ो रे ! |
(क) यह रचना किस कवि की है ?
(A) दिनकर
(B) बच्चन
(C) तुलसी
(D) राजेश जोशी
उत्तर - (A) दिनकर
(ख) 'अयाल' किसकी होती है ?
(A) भेड़िये की
(B) शेर की
(C) खूँखार पशुओं की
(D) अंधड़ की
उत्तर - (B) शेर की
(ग) 'आँधियाँ' से तात्पर्य है -
(A) तूफान
(B) शत्रु सेना
(C) क्रांति
(D) स्वतंत्रता सेनानी
उत्तर - (B) शत्रु सेना
(घ) ये पंक्तियाँ किन्हें संबोधित हैं ?
(A) देशवासियों को
(B) श्रमिकों को
(C) शहीदों को
(D) पाठकों को
उत्तर - (A) देशवासियों को
(ङ) कौन-सा देश स्वाधीन नहीं रहता ?
(A) आँसू बहाने वाला
(B) रक्त बहाने वाला
(C) संगीनों से डरने वाला
(D) आँधियों से लड़ने वाला
उत्तर - (A) आँसू बहाने वाला
(च) कौन - सा लक्षण 'वीर' का नहीं है ?
(A) शत्रु का सामना करना
(B) कष्टों से उमंगित होना
(C) आँधियों से खेलना
(D) आँसू बहाना
उत्तर - (D) आँसू बहाना
(छ) “अंधड़ पर उछल चढ़ो रे!” का भाव है -
(A) आँधी आने पर भी खेलते रहो
(B) मौसम का ध्यान रखो
(C) दुश्मन से सावधान रहो
(D) शत्रुओं पर टूट पड़ो
उत्तर - (D) शत्रुओं पर टूट पड़ो
(ज) 'दिनकर' अपनी भाषा को ………… बनाने में सिद्धहस्त हैं।
रिक्त स्थान के लिए उपर्युक्त शब्द होगा -
(A) लाक्षणिक
(B) सरल
(C) दुरूह
(D) काव्यात्मक
उत्तर - (A) लाक्षणिक
(झ) 'दिनकर' के काव्य-शिल्प की विशेषता है :
(A) स्मृतियों का चित्रण
(B) वैराग्य और उमंग
(C) लाक्षणिकता और ओज
(D) क्रोध और नाराजगी
उत्तर - (C) लाक्षणिकता और ओज
(ञ) कवि के अनुसार वीर का स्वभाव नहीं है -
(A) आँधियों से टकराना
(B) छाती पर वार झेलना
(C) शेर की अयाल पकड़कर भाग जाना
(D) शत्रु को पराजित करना
उत्तर - (C) शेर की अयाल पकड़कर भाग जाना
✅ सभी सटीक Question & Answer पाने के लिए यहाँ क्लिक करें!
23. दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित किन्हीं सात प्रश्नों के उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनकर लिखिए :
दूर पर्वतराज हिमालय की हिमाच्छादित चोटियाँ हैं, वहीं कहीं भगवान महादेव समाधि लगाकर बैठे होंगे; नीचे सपाट पथरीली जमीन का मैदान है, कहीं-कहीं पर्वतनंदिनी सरिताएँ, आगे बढ़ने का रास्ता खोज रही होंगी—बीच में यह चट्टानों की ऊबड़-खाबड़ जटाभूमि है — सूखी, नीरस, कठोर ! यहीं आसन मारकर बैठे हैं मेरे चिरपरिचित दोस्त कुटज । एक बार अपने झबरीले मूर्धा को हिलाकर समाधिनिष्ठ महादेव को पुष्प स्तवक का उपहार चढ़ा देते हैं और एक बार नीचे की ओर अपनी पाताल-भेदी जड़ों को दबाकर गिरिनंदिनी सरिताओं को संकेत से बता देते हैं कि रस का स्रोत कहाँ है। जीना चाहते हो ? कठोर पाषाण को भेदकर, पाताल की छाती चीरकर अपना भोग्य संग्रह करो, वायुमंडल को चूसकर, झंझा - तूफान को रगड़कर, अपना प्राप्य वसूल लो, आकाश को चूमकर, अवकाश की लहरी में झूमकर उल्लास खींच लो। कुटज का यही उपदेश है।
(क) गद्यांश के लेखक का नाम है :
(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B) दुष्यंत कुमार
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) प्रेमचंद
उत्तर - (C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(ख) गद्यांश के पाठ का नाम है :
(A) ठेस
(B) दो कलाकार
(C) कुटज
(D) जिजीविषा की विजय
उत्तर - (C) कुटज
(ग) हिमालय की चट्टानों पर आसन मारकर कौन बैठा है ?
(A) भगवान शिव
(B) कुटज
(C) अलकनंदा
(D) शिवालिक पर्वत
उत्तर - (B) कुटज
(घ) पर्वतनंदिनी किसे कहा गया है ?
(A) झंझा-तूफान को
(B) पाताल-भेदी जड़ों को
(C) नदियों को
(D) वनस्पतियों को
उत्तर - (C) नदियों को
(ङ) भगवान महादेव समाधि लगाए कहाँ विराजमान हैं ?
(A) कैलाश मानसरोवर पर
(B) पथरीली जमीन पर
(C) बर्फ से ढकी चोटियों पर
(D) ऊबड़-खाबड़ जमीन पर
उत्तर - (C) बर्फ से ढकी चोटियों पर
(च) 'मूर्धा' का अर्थ नहीं है -
(A) मस्तक
(B) सिर
(C) चोटी
(D) मुर्दा
उत्तर - (D) मुर्दा
(छ) कुटज भगवान शिव को कौन - सा उपहार भेंट करता है ?
(A) पुष्प
(B) पत्तियाँ
(C) फल
(D) बेल
उत्तर - (A) पुष्प
(ज) 'झंझा' का अर्थ है -
(A) आँधी
(B) हवा
(C) अग्नि
(D) पानी
उत्तर - (A) आँधी
(झ) 'हिमाच्छादित' का संधि-विच्छेद है -
(A) हिमा + छादित
(B) हिम + आच्छादित
(C) हिमाच्छा + दित
(D) हिमाच्छ + आदित
उत्तर - (B) हिम + आच्छादित
(ञ) कुटज का वास्तविक संदेश है -
(A) कठोर पाषाण को भेदो, अपना भोग्य वसूलो
(B) आँधी-तूफान का सामना कर आगे बढ़ो
(C) पाताल की छाती चीरो, रस प्राप्त करो
(D) विपरीत परिस्थितियों का सामना कर अपना लक्ष्य प्राप्त करो
उत्तर - (D) विपरीत परिस्थितियों का सामना कर अपना लक्ष्य प्राप्त करो
24. व्याकरण संबंधी निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दस के उपयुक्त उत्तर लिखिए :
(क) विलोम शब्द लिखिए : अनुराग, उत्कर्ष
उत्तर -
अनुराग - नफ़रत या अवसा
उत्कर्ष - पतन
(ख) उपसर्ग / प्रत्यय अलग कीजिए : आकलन, मरियल
उत्तर -
आकलन - उपसर्ग: आ
मरियल - प्रत्यय: आल
(ग) निम्नलिखित वाक्य में विराम-चिह्न लगाकर पुनः लिखिए :
आपने उसे क्यों बुलाया
उत्तर - आपने उसे क्यों बुलाया ?
(घ) निम्नलिखित वाक्य को शुद्ध करके पुनः लिखिए :
सच में क्या तुमने प्रथम स्थान मिला है।
उत्तर - सचमुच, क्या तुमने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ?
(ङ) निम्नलिखित शब्दों का शुद्ध रूप लिखिए : शांती, उज्जवल
उत्तर -
शांती - शांति।
उज्जवल - उज्ज्वल।
(च) मिश्र वाक्य में रूपांतरित कीजिए :
प्रधानाचार्य के आते ही प्रार्थना शुरू हो गई।
उत्तर - जैसे ही प्रधानाचार्य आए प्रार्थना शुरू हो गई।
(छ) कर्तृवाच्य में बदलिए : रूपाली द्वारा कढ़ाई की जाती है।
उत्तर - रुपाली कढ़ाई करती है।
(ज) संधि-विच्छेद कीजिए : देवासुर, पुस्तकालय
उत्तर -
देवासुर : देव + असुर
पुस्तकालय : पुस्तक + आलय
(झ) विग्रह सहित समास का नाम लिखिए : नीलकमल या दिनरात
उत्तर - विग्रह सहित समास का नाम :
(i) नीलकमल
समास विग्रह - नीला है कमल जो।
समास का नाम - कर्मधारय समास
(ii) दिनरात
समास विग्रह है - दिन और रात
समास का नाम - द्वंद्व समास
(ञ) 'ईन' प्रत्यय से दो नए शब्द बनाइए।
उत्तर - 'ईन' प्रत्यय से बने कुछ शब्द - शौकीन, प्राचीन, कुलीन, नमकीन, ग्रामीण, मशीन।
(ट) 'ऊँट के मुँह में जीरा' मुहावरे का अर्थ सहित वाक्य में प्रयोग कीजिए।
उत्तर - ऊंट के मुंह में जीरा मुहावरे का अर्थ : आवश्यकता से बहुत कम प्राप्त होने वाली चीज।
वाक्य में प्रयोग : 10 रोटियां खाने वाले को 2 रोटियां देना, ये तो वही बात हो गयी कि "ऊंट के मुंह में जीरा"।
(ठ) ‘आमरण’ समस्तपद कौन-से समास का उदाहरण है ?
उत्तर - अव्ययीभाव समास
(ड) 'पर्यावरण' शब्द स्वर संधि के कौन-से भेद का उदाहरण है ?
उत्तर - 'पर्यावरण' शब्द स्वर संधि के यण संधि भेद का उदाहरण है।
(ढ) 'कुछ' शब्द सर्वनाम के किस भेद का उदाहरण है ?
उत्तर - 'कुछ' शब्द अनिश्चित सर्वनाम (Indefinite Pronoun) का उदाहरण है।
(ण) रेखांकित भाग का कारक लिखिए :
वह पेंसिल से चित्र बनाता है।
उत्तर - "पेंसिल" क्रिया करने के लिए उपयोग की जाने वाली वस्तु या साधन है, इसलिए इसे करण कारक के रूप में पहचाना जाता है।
✅ सभी सटीक Question & Answer पाने के लिए यहाँ क्लिक करें!
0 Response